गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार महिला अंपायर एवं स्कोरर कार्यशाला का आयोजन शीघ्र ही किया जाने वाला है | प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रतिभागी की आयु 20 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए | इसके अतिरिक्त प्रतिभागी का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व किया हो अथवा इंटर यूनिवर्सिटी मैच में प्रतिभाग किया हो अथवा बोर्ड ट्राफी में उत्तर प्रदेश टीम के भाग लिया हो।

प्रतिभागी खिलाडियों का कार्यशाला के आयोजन के उपरांत परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें उत्तीर्ण प्रतिभागी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा | उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला पूर्णतः निःशुल्क है | इसमें किसी भी प्रतिभागी से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा | इच्छुक प्रतिभागी एक सप्ताह के अन्दर जी.डी.सी.ए. के मंडल कार्यालय पता – एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज गाजीपुर (सम्पर्क – 8112529953 / 7839349331) समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य), से सम्पर्क कर अपना आवेदन भर सकते हैं | कार्यशाला के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जायेगा |