पिता-पुत्र को पड़ोसी ने गोली मारी,फरार

0
180

पत्रकार राहुल पाण्डेय व इनके पिता घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

वाराणसी। चौबेपुर थाना के पियरी गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र पांडेय और उनके पुत्र राहुल पांडेय को आज शनिवार को तड़के पड़ोसी ने गोली मार दी। दोनों को चिरईगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

गोली पैर में लगी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। घटना को पंचायत चुनाव की रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान और पत्रकार सुरेंद्र पांडेय के अधिवक्ता पुत्र राहुल पांडेय सुबह अपनी गायों को चारा डाल रहे थे। इसी बीच पड़ोसी से कुछ कहासुनी हो गई। आरोप है कि पड़ोसी ने ही असलहे से राहुल पर फायर झोंक दिया।

गोली की आवाज सुनकर सुरेंद्र पांडेय भी भागे-भागे आए बीच-बचाव में उन्हें भी पैर में गोली लगी। एक गोली सुरेंद्र पांडेय की गाय को भी लगी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। जबकि परिजन और ग्रामीण घायलावस्था में दोनों को लेकर चिरईगांव स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे वहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

दोनों को पैर और कमर से आस-पास गोली लगी है और स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर देख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here