Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomebharatUttar Pradeshनेपाल घूमने गये गाजीपुर जिले के पांच युवाओं की विमान दुर्घटना में...

नेपाल घूमने गये गाजीपुर जिले के पांच युवाओं की विमान दुर्घटना में मौत

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। हादसे की जानकारी देते हुए येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई। बताते हैं कि यति एयरलाइंस का 72 सीटर प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और वह खाई में गिर गया। इस दर्दनाक दुर्घटना के घटनास्थल की तमाम तस्वीरें आई है। विमान हादसे में जान गवाने वालों में गाजीपुर जिले के चार लोग संजय, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा हैं। बता दें कि चारों दोस्त पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए तीन दिन पहले नेपाल गए थे। विमान हादसे में चार दोस्तों की मौत की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिवार नेपाल रवाना हो गए हैं। हादसे की सूचना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। इसके अलावा विमान में नेपाल के 53, रूस के चार, कोरिया के दो और आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक-एक यात्री सवार थे। मृतक गाजीपुर के अलावलपुर, धरवां और सिपाह के निवासी बताए जा रहे ।


गाजीपुर निवासी मृतकों में
1-अनिल राजभर(25)पुत्र रामदरस राजभर निवासी चकजैनब,जहूराबाद
2-सोनू जायसवाल(30)पुत्र राजेन्द्र जायसवाल निवासी चकजैनब,जहूराबाद
3-अभिषेक कुशवाहा(22)निवासी धरवा कला
4-सूरज शर्मा(25)निवासी अलावलपुर

5 वा मृत संजय जायसवाल के बारे में अभी पता नही चल पा रहा है
मालूम हो कि नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रहे येति एयरलाइन्स एटीआर 27 विमान रविवार की सुबह क्रैश हो गया जिसमें सवार 72 लोगो की मौत हो गयी,68 यात्री थे जबकि 4 चालक दल के सदस्य थे।मृतकों में 5 भारतीय थे जो कि गाजीपुर के निवासी थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular