तीसरे दिन यातायात जागरुकता पर फोकस

0
146

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के बच्चे घर घर जाकर किये जागरुक

गाजीपुर। आज बुद्धवार 17 फरवरी को सप्त दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना,पी जी कॉलेज की तीनों इकाइयों के स्वयं सेवको द्वारा यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ पी जी कॉलेज चौराहे पर रुक कर बिना हेलमेट पहने लोगो एवम बिना सीट बेल्ट लगाए वाहनों के चालको को यातायात नियम बताकर जागरूक किया।

जागरुकता अभियान के अन्तर्गत चयनित ग्राम गंगा विशुनपुर, कलवाता,प्रसादपुर में घर घर जाकर लोगो को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, गाड़ी गति सीमा में चलाए,सड़क के किनारे बने संकेतो का पालन अवश्य करे, सर सलामत- सब सलामत के साथ नारे “सावधानी हटी-दुर्घटना घटी, आधी रोटी खाएंगे- हेलमेट जरूर लगाएंगे, मस्ती में वाहन ना चलाये-जिंदगी को इतनी सस्ती ना बनाये,जो हेलमेट से दोस्ती तोड़ेगा-वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा। साथ ही UPCOP app के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।आज का कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियो डॉ सत्येंद्र नाथ सिंह, डॉजे के राव एवम डॉ हेमंत कुमार सिंह की देख रेख में चला।‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here