Friday, March 29, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurGhazipur breaking : अन्तत : नायब साहब निलंबित

Ghazipur breaking : अन्तत : नायब साहब निलंबित

गाजीपुर। राम मंदिर पर विवादित बयान देने वाले नायब तहसीलदार को शासन ने शनिवार की देर शाम निलंबित कर दिया।नायब तहसीलदार का यह बयान सोशल मीडिया पर आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। लोगों ने अधिकारी को निलंबित कर कार्यवाही करने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को तत्काल सेवराई तहसील से हटाकर जिला मुख्यालय से सम्बद्ध करने के साथ ही कार्यवाही के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी थी।

खबर यह थी :: …..और नायब साहब फिलहाल स्थान्तरित

शासन के विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा एवं जिले के नोडल अधिकारी जनपद में निरीक्षण के दौरान मां कामाख्या धाम में दर्शन पूजन के लिए गए थे। उनके साथ सेवराई तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हिम्मत बहादुर भी गए थे। वहां से लौटने के बाद नायब तहसीलदार ने तहसील परिसर में लोगों तथा मीडिया के बीच विवादित बयान देते हुए मंदिर में पूजा करने वाले लोगों को बेवकूफ बताया था तथा साथ ही अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को दुकानदारी कहा था।यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा।लोगों ने ऐसे अधिकारी को निलंबित कर कार्यवाही करने की मांग की। इसके बाद डीएम ने कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखा था साथ ही नायब तहसीलदार को जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया था। शासन ने नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर को निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि विवादित बयान देने पर शासन ने नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर को निलंबित कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular