Thursday, September 28, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurगाजीपुर: 21 जून को पुलिस लाइन में योग दिवस का आयोजन

गाजीपुर: 21 जून को पुलिस लाइन में योग दिवस का आयोजन

इच्छुक व्यक्ति क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी ( मो०न० 9450753538) से सम्पर्क करें।

गाजीपुर 18 जून, 2023 (सू0वि0)- मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल की उपस्थिति पर विकास भवन सभागार में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023 को सम्पन्न कराने हेतु समिति की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि नवम् अन्तराष्ट्रीय योग दिवस  21 जून, 2023 को को प्रातः 06ः00 बजे से 08ः00 बजे तक योगाम्यास कार्यक्रम पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड गाजीपुर में सम्पन्न किया जायेगा। जिसमें लाभार्थियों ज्यादा से ज्यादा योगाभ्यास  में उपस्थित हो इसकी जर्चा की गयी। उन्होने समस्त कार्यक्रम को समुचित ढंग से ससमय सम्पन्न कराने हेतु अद्योहस्ताक्षरी को कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी तथा मुख्य राजस्व अधिकारी व अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व को सहायक प्रभारी अधिकारी जिलाधिकारी द्वारा नामित किया गया है। वो अपना कार्य शत प्रतिशत ससमय करेंगे । उन्होने बताया कि गठित समितियों के सदस्य के रूप में सौपे गये कार्यो एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम नोडल अधिकारी डा0 जयन्त कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी(मो0नं0 9450753538) से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम स्थल पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड गाजीपुर में प्रातः 05ः30 बजे से कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकरी ने समस्त जनपद गाजीपुर के जनपदवासियों से अपील किया  है कि 21 जून, 2023 को पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये एवं अपने स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी भी प्राप्त करे।
……………………….
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular