Tuesday, September 26, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurबेरोजगारो के लिए सुनहरा अवसर

बेरोजगारो के लिए सुनहरा अवसर

सरकार कर रही रोजगार मेला का आयोजन

गाजीपुर। सेवा योजना कार्यालय द्वारा जनपद में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जो इक्कीस अगस्त से चौदह सितंबर तक चलेगा। यह मेला अगर अलग तिथि को ब्लाकवार आयोजित किया जाएगा। इसके तहत फिलहाल छः ब्लाक में आयोजित होने वाले में ले की तिथि की घोषणा हुई है। इक्कीस अगस्त को रेवतीपुर ब्लाक परिसर में आयोजित मेला साढ़े दस बजे से शुरू होगी । बाइस अगस्त को सादात,तेईस अगस्त को बिरनो ब्लाक, चौबीस अगस्त देवकली में आयोजित होगी। इसके अलावा १३ वह १४ सितंबर को क्रमशः बाराचवर वह मरदह में आयोजित होगी। इच्छुक बेरोजगार उक्त तिथि को अपने मूल कागजात व छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular