Wednesday, January 22, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurसरकारी सम्पत्ति बेचकर मुनाफा कमा रही सरकार: श्री सिंह

सरकारी सम्पत्ति बेचकर मुनाफा कमा रही सरकार: श्री सिंह

उर्जा क्षेत्र में निजीकरण को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन

सयुक्त कर्मचारी सर्धष समिति को सम्बोधित करते वक्ता

गाजीपुर।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बिजली के निजीकरण के विरोध में आज फिर 19 सितंबर 2020 को पूरे जनपद में उपखंड स्तर पर 09 जगह चिन्हित कर विरोध सभा सायं 4:00 से 5:00 तक आयोजित की गई विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के प्रस्ताव पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ऊर्जा सेक्टर को निजी घराने को बेच कर इकट्ठे मुनाफा कमाने के चक्कर मे पड़ी हुई है।साथ ही भारी भरकम कमीशन खाने के चक्कर मे पड़ी हुई है , इधर विजली कर्मी अपनी आस्तित्व की लड़ाई के लिए दिन रात विरोध कर रहे है। इधर भोली भाली जनता को कुछ पता नही है कि सरकार हम लोगो के प्रति इतना गंदा सोच कहा से ला रही है । आम जनता एव विजली कर्मी के प्रति सरकार अन्याय करने पर तुली हुई है जो सरासर गलत है। खंडीय अध्यक्ष सैदपुर अनुराग सिंह ने बताया कि पूर्वांचल में निजीकरण किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा इसके लिए जरूरत पड़ी तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। मस्टरोल संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि बिजली के निजीकरण से किसानों आम उपभोक्ताओं एवं छोटे व्यापारियों को तीन से चार गुना बिजली महंगी हो जाएगी। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील किया कि आप लोग भी सड़क पर उतर कर विरोध करे।

सभा मे मुख्य रूप से सहायक अभियंता शत्रुघ्न यादव,अमित कुमार,अभिषेक राय, मिठाईलाल,सुरेश चाचा, सत्यनारायण चौरसिया, अवर अभियंता संतोष मौर्य, अविनास सिंह,पंकज जायसवाल, रोहित कुमार,तपस कुमार,गुप्तेश्वर राम, सुरेश सिंह भानु नागेंद्र आशीष चौहान,मोहन,प्रशांत राय हरिकेश तिवारी सलाउदिन,गोविन्द,आदिल शाहिद,बाबू मदन,अभिषेक यादव,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,ए0के0 सिन्हा,कपिल गुप्ता,अरविंद श्रीवास्तव, रमेश यादव,दिनेश शर्मा,जेपी बाबू ,कृष्णप्रताप, राजकुमार,पीताम्बर कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा,कश्यप, राकेश त्यागी, वीरेंद्र पासवान,संदीप कुमार, अनमोल मिश्रा, अमित सिंह,अश्वनी सिंह,अजय विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह,विनय तिवारी,शिवराम सिंह,गोलू सिंह,तेजस,आदर्श सिंह,रामबिलास यादव,अनिल यदाव,विश्वजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login