गा.प.ए. की बैठक में सामूहिक बीमा पर जोर

0
171

गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक संस्था के कार्यालय पत्रकार भवन पर आज रविवार 17 जनवरी को आयोजित की गयी। बैठक में अध्यक्ष विनोद पाण्डेय ने 15 सदस्यों वाली कार्यकारिणी की घोषणा की। सदस्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए संस्था द्वारा आधुनिक परिचय पत्र जारी किया जायेगा और उन्हे सूचीबद्ध करने के लिए अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी। इसके उपरान्त प्राप्त फार्मो पर कोई विचार नही किया जायेगा। सभी सदस्यों को सामुहिक बीमा का लाभ व अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ ही साथ किसी संगठन अथवा राजनैतिक दलों द्वारा प्रेसवार्ता के लिए मांग किये जाने पर पत्रकार भवन उपलब्ध कराये जायेगा।

पत्रकारपुरम एवं भवन के विस्तार पर चर्चा की गयी। संगठन के सदस्य रहे पत्रकार स्व० श्याम सिंन्हा के परिजनों को एक सप्ताह में अनुदान प्रदान किया जायेगा। पत्रकार आशुतोष त्रिपाठी द्वारा प्रकाश में लाये गये प्रकाशित खबरों पर संज्ञान न लिये जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में महामंत्री चन्द्र कुमार तिवारी ने बैठक की औपचारिकता पूर्ण होने की घोषणा की। इस बैठक में पत्रकार सूर्यवीर सिंह, कमलेश यादव, अनिल उपाध्याय, गुलाब राय, पंकज पाण्डेय, अभिषेक सिंह, आर सी खरवार, रविकान्त पाण्डेय, राममनोज, अनिल कश्यप, आशुतोष त्रिपाठी, सुशील उपाध्याय, आलोक त्रिपाठी दुर्ग विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here