आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्वाला की मौत

0
231
Gwala dies due to lightning

गाजीपुर ब्यूरो। सैदपुर थाना क्षेत्र के खांवपुर चितौरा ग्राम मे मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे के लगभग भैस चराते समय आकाशीय विजली से भैरो सिंह यादव उम्र 48 वर्ष की घटनास्थल पर तत्काल मौत हो गयी मृतक रामकुंवर यादव का पुत्र था। सूचना के अनुसार मृतक नयी सङक फोरलेन पर गाय व भैस चरा रहा था। मृतक के पास दो पुत्र देवेन्द्र व सत्येन्द है।और लङकियां भी है। किसी तरह गाय भैंस पालन कर परिवार का जीवीकोपार्जन करता था।पत्नी मंसू यादव व बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here