Friday, April 19, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस

गाजीपुर ब्यूरो। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे 194 आवेदन पत्र प्राप्त हुये तथा मौके पर 05 का निस्तारण किया गया। जिसमें मालती पत्नी कुबेर सैदपुर, रामवृक्ष पत्नी देवकी नगवां सैदपुर, प्रतिराम पुत्र रामनाथ टाटा सैदपुर, इन्द्रावती डहराकलां एवं फूलबड़ी पत्नी पंचम तेतारपुर सैदपुर के पैमाइश से सम्बन्धित आवेदन पत्रो का निस्तारण किया ।

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोविड-19 महामारी के कारण लगभग छःमाह तक स्थगित रहा। सम्पूर्ण समाधान कोरोना महामारी को देखते हुए जारी गाईड लाईन एंव सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराते सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सातों तहसीलो की सूचना अनुसार 398 आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें 25 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में 21 आवेदन पत्रो में 01 का निस्तारण किया गया।

सेवराई तहसील मे तहसीलदार घनश्याम की अध्यक्षता में 21 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 01 का निस्तारण किया। तहसील सदर मे उपजिलाधिकारी प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में 50 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। जखनियॉ तहसील में उपजिलाधिकारी सूरज यादव की अध्यक्षता में 50 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 09 का मौके पर निस्तारण किया गया। कासिमाबाद तहसील मंे अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 22 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 02 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद मे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता मे 40 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमे 02 का निस्तारण किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में चकबन्दी,कृषि,समाज कल्याण, विद्युत,नगर पंचायत सैदपुर,प्रोबेशन,बेसिक शिक्षा, डूडा, पुलिस प्रकरण, सप्लाई, अवैध कब्जा, खण्डजा, जमीनी विवाद, आदि से सम्बन्धित शिकायत पत्र प्राप्त हुए। जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतो का तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि कोविड-19 महाकारी के कारण पिछले समाधान दिवस की जो भी शिकायते शेष है जिनका निस्तारण नही हो पाया है उसे चेक कर लें और उसका निस्तारण किया जाये। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सैदपुर अनरूद्ध प्रताप सिंह, एस0ओ0सीएस0 के0 शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सैदपुर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के के वर्मा, तहसीलदार सैदुपर एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular