Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipur'मेवात में जिन घरों से पत्थर चला उन घरों को पत्थर का...

‘मेवात में जिन घरों से पत्थर चला उन घरों को पत्थर का ढेर बनाएं हरियाणा सरकार’

नूंह (मेवात) में ब्रजमंडल यात्रा पर हमले और हिंसा के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन।

गाजीपुर : नूंह (मेवात) में ब्रजमंडल यात्रा पर हुए हमले और हिंसा के विरोध में आज बजरंग दल गाजीपुर के कार्यकर्ताओं ने सरयू पांडेय पार्क गाजीपुर में भारी संख्या में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया एवं उपजिलाधिकारी गाजीपुर को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।


   धरना को संबोधित करते हुए राजकुमार सिंह ने कहा कि हिन्दू समाज को जागृत रहने की आवश्यकता है। वर्तमान समय हमारे सनातन धर्म और संस्कृति पर चौतरफा हमला हो रहा है। कोई हमारे धार्मिक यात्रा पर हमला कर रहा है तो कोई धर्मांतरण करा रहा है। ऐसे विधर्मियों को पहचान कर इनसे सजग रहने कि आवश्यकता है। राजकुमार सिंह सिंह ने यह मांग किया कि नुंह में जिन – जिन घरों से ब्रजमंडल यात्रा पर पत्थरबाजी और बमबाजी हुई है उन घरों को पत्थर के ढेर बनाने का हरियाणा की सरकार करें। अन्यथा पूरे देश का हिन्दू जनमानस शांत बैठने वाला नहीं है।


        बजरंग दल के जिला सहसंयोजक शिवम् चौबे ने कहा कि ये हमारी भूल है कि हम हिन्दू आपस में एक-दूसरे को ब्राह्मण , राजपूत , यादव, जाट, पटेल, कुशवाहा , गुर्जर दलित, इत्यादि समझते हैं लेकिन विधर्मी और जेहादी मानसिकता के लोग हम सभी को केवल और केवल काफिर ही समझते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर, केरल, मणिपुर , पश्चिम बंगाल इत्यादि प्रदेशों में हिन्दूओं की जनसंख्या सीमित होती जा रही है और वहां के हिन्दू वहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। शिवम् चौबे ने आगे कहा कि नुंह में ब्रजमंडल यात्रा पर हुए हमले में यदि हरियाणा की सरकार कठोर कार्रवाई नहीं करती है तो बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत नहीं बैठेंगे।


    विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि नुंह ( मेवात ) में ब्रजमंडल यात्रा पर हुआ हमला सीधे तौर पर सनातन धर्म पर हमला है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करें। शासन द्वारा मृतकों के परिवार को एक करोड़ रूपए एवं घायलों को बीस – बीस लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।


    कार्यक्रम में मुख्य रूप से बड़े महाराज जी, विहिप के विभाग अध्यक्ष राजेश उपाध्याय, विभाग सहमंत्री बुद्ध नारायण उपाध्याय, जिला मंत्री विपिन चन्द्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष विनीत सिंह, सहमंत्री दिलीप उपाध्याय, सहमंत्री प्रदीप वर्मा, कंचन तिवारी, दयाशंकर बजरंग दल विभाग संयोजक अमित राय, जिला संयोजक रवि राज, जिला सहसंयोजक शिवा सिंह कुशवाहा, नगर विस्तारक सुधाकर राय, नितिन आनंद अग्रहरि, देवब्रत, नारायण दास चौरसिया, नितिन चौबे, गोविंद दास जी, विशाल उपाध्याय, वीरेंद्र राय, संजय यादव, सौरभ शुक्ला, नवीन वर्मा, संगम राय, प्रेम मद्धेशिया, अंकित जायसवाल, मयंक राय, सूरज गुप्ता, भानु राय, विनोद मधुकर, प्रीतम चौरसिया, अनुप गुप्ता, हिमांशु गोंड़, मनोज गोंड़, मोहित सेठ, ओमप्रकाश, नमो नारायण, राजकिशोर राजभर, धर्मेन्द्र कुशवाहा, विकास गुप्ता, विनेश, सोनू, धर्मेन्द्र, गोपी, प्रदीप, प्रकाश, कुलदीप, प्रदीप बारी, अजय, चंदन, विशाल, पीयूष, गोली, सुमित, छोटू , रोहित, उत्तम, शुभम, रामनिवास, शैव, हर्ष, अरविंद, रामबाबू, विश्वजीत, शिव, अमरिंदर, गोलू, प्रवीण, रोशन इत्यादि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login