Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurस्वास्थ्य समिति की बैठक में वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता पर जोर

स्वास्थ्य समिति की बैठक में वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता पर जोर

झोलाछाप/ बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल पर होगी कार्यवाही: डी.एम.


गाजीपुर 30 मई 2023 (सू0वि0)- जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, दवा एव ड्राप बैक की सुविधा के साथ-साथ 48 घण्टे रोके जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक दवाओ की उपलब्धता रहे, ओ पी डी का संचालन हो तथा नियमित रूप से सी एच ओ एवं एन एम की उपस्थिति सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षको को हेल्थ वेनलेस सेन्टर की क्रियाशीलता बराबर चेक करते रहने का निर्देश दिया इसके साथ ही उन्होने जनपद मे झोला छाप चिकित्सको एवं बिना पंजीकरण चल रहे अवैध अस्पतालो की जॉच कर कार्यवाही का निर्देश दिया।समीक्षा के दौरान उन्होने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, तथा दवा एव ड्राप बैक की सुविधा के साथ-साथ 48 घण्टे रोके जाने के दिये गये निर्देश के बावजूद कुछ स्वास्थ्य केन्द्रो पर लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सको को नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने ई-कवच, मंत्रा एप्प, जननी सुरक्षा योजना, जे0एस0वाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, आशा /जे एस वाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन,एवं अन्य बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की ।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एन एच एम) डा0 मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी राजेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, डी पी एम प्रभुनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पाण्डेय, प्राधानाचार्य मेडिकल कालेज आनन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश सिंह, समस्त एम ओ वाई सी एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
………………….
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular