रावलवास खुर्द के भगवान श्री हनुमान मंदिर में हुई मूर्ति स्थापित

0
554

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने की शिरकत

राजेन्द्र शर्मा

हिसार


रावलवास खुर्द के भगवान श्री हनुमान मंदिर में सोमवार को पूर्ण विधि-विधान के साथ हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित महाआरती कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भी हिस्सा लिया। धार्मिक आयोजन के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे आस-पास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भागदौड़ भरी आज की जिंदगी में हमें धार्मिक आयोजनों के लिए अवश्य ही समय निकालना चाहिए और ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेना चाहिए। परमात्मा में ध्यान लगाने से सभी प्रकार के तनाव दूर होते हैं और हमें जीवन में सफलता हासिल होती है। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, राजेंद्र सांगवान, जगदीश साँचला, सुरेंद्र गंगवा, कृष्ण सरसाना तथा राजपाल महला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here