राजेन्द्र शर्मा
फतेहाबाद ।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे जिला परिषद हॉल में जिला परिषद की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी जिप पार्षदों के अपने-अपने वार्डों से जुड़ी समस्याओं तथा अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा। जिप सीईओ ने सभी संबंधित जिप पार्षदों, विभाग के अधिकारियों को 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे जिला परिषद हॉल में आयोजित होने वाली बैठक में पहुंचने के लिए कहा है।