Monday, January 20, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurगाजीपुर के नूरपुर प्रकरण में झोल ही झोल !

गाजीपुर के नूरपुर प्रकरण में झोल ही झोल !

जदयू के जिलाअध्यक्ष विनित तिवारी ने प्रेसवार्ता में उठाए सवाल

न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा: अमित पाण्डेय

ग़ाज़ीपुर ।

थाना नगसर हाल्ट के नूरपुर कांड की लड़ाई कई सामाजिक संगठन , पूर्व सैनिकों के वेट्रान्स इंडिया,वेट्रान्स ऑर्गनाइजेशन और राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ और छात्र संघ संगठन गाजीपुर की मदद से जदयू के जिला अध्यक्ष विनित तिवारी आज रविवार को जिला मुख्यालय सकलेनाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता में पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला किया है। इन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस के एफाईआर की कहानी में इतना झोल है कि ठीक से विवेचना हो तो इसकी आंच आला अधिकारियों तक भी आएगी।

इन्होने कहा कि एक व्यक्ति विशेष या जाती विशेष लिए नही बल्कि देश की सेना और उन योद्धाओं के सम्मान के लिए लडी जा रही है ताकि कोई भी प्रशासनिक दुर्व्यवहार से पान सिंह तोमर की राह पर न चले। ये देश सर्वोपरि है और देश के जावान सर्वोपरि है। डीजीपी को सम्बोधित प्रेसवार्ता में एक फोटो और fir की कापी प्रस्तुत करते हुए फ़ोटो और fir में गोलमाल का आरोप लगाया। श्री तिवारी ने जो फोटो प्रेस को जारी किया है उस आधार पर क ई प्रश्न खड़ा करते हुए कहते है कि क्या अपराधी राजन का पहले कोई आपराधिक रेकॉर्ड है ?

FIR के मुताबिक आरोपी को मन्दिर के पास पकड़ा गया गली में तो ये फोटो घर के कमरे की कैसे है दुसरा प्रश्न जब आरोपी के पेंट से हथियार बरामद हुआ तो उसके हाथ मे कैसे आया ? तीसरा प्रश्न जब अजय पांडेय जी ने छुड़ा लिया तो गिरफ्तारी कब और कहाँ हुई ? ये फोटो कब ली गई इसकी टाइमिंग क्या है और किसने खिंचा इस फोटो को ?जब हथियार पुलिस जप्त कर चुकी थी तो आरोपी के हांथ कैसे है ?SO नगसर रमेश कुमार ने मीडिया के समक्ष अपराधी प्रस्तुत क्यो नही किया गया ?अपराधी के हाथ मे हथियार बीना गोली वाला है वो 2 गोली कहाँ है ?

अपराधी को हथकड़ी क्यो नही पहनाई है और so नगसर रमेश कुमार हथियार से नही डर रहे क्यो ?बल्कि अपराधी डर रहा फ़ोटो से जिसके हाथ मे हथियार है ?प्रेसवार्ता में श्री तिवारी ने मांगा उठाया कि नगसर हाल्ट थाना so रमेश कुमार व दोषी पुलिस की 20 जुलाई से 30 जुलाई तक कि सीडीआर जारी की जाए ताकि इस षड्यंत्र में कौन कौन शामिल है उसका खुलासा हो सके।इसके अलावा 26/7/20 की साम 5 बजे से लेकर 27/7/20 को दोपहर 3 बजे तक कि cctv फुटेज की जांच हो गिरफ्तारी के वक़्त का मेडिकल और शासन के संज्ञान में आने के बाद 4/8/20 को जिला अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट भी संदिग्ध है।

जिला अस्पताल के मेडिकल में एक भाई की चोट को 9 दिन पहले की और बाकियों की 4 दिन पहले की ये कैसे सम्भव है ?कितना कुछ छिपाया गया जनता से सिर्फ किसी को खुश करने के लिए वर्दी बेच दी गई जिसपर हम नाज़ करते है।

प्रेस वार्ता में वेट्रान्स इंडिया के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ओम प्रकाश राय,वेट्रान्स ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, ब्राह्मण महासंघ के अमित पांडेय, छात्र संघ पीजी कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login