Thursday, November 30, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurछठ के मद्देनजर पीपे के पुल के काम में तेजी लाये विभाग...

छठ के मद्देनजर पीपे के पुल के काम में तेजी लाये विभाग : सैनिक संगठन

गाजीपुर। गहमर बारा फिरोजपुर पीपा पूल को अतिशीघ्र शुरू कराने और खराब स्लीपर को बदलने के हो रहे कार्य का पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई सीमित यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि करीब 10 दिनों के अंदर पीपा पुल से आवागमन शुरू किया जा सकेगा।

गहमर भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य चंदन सिंह ने बताया कि गहमर बारा फिरोजपुर पीपा पुल को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को यथा स्थिति से अवगत कराया गया है एवं छठ पर्व से पूर्व पुल को चालू करने की मांग की गई है। निगरानी के क्रम आज मौके का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को यथास्थिति से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया गया। बताया कि पुल निर्माण के लिए मैन्युअली कार्य किया जा रहा है अगर तकनीकी उपकरण लगाए जाते तो पुल का निर्माण कर जल्द से जल्द पूरा हो जाता। पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई सीमित यादव ने बुधवार को पीपा पुल के हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया कि कई पीपा लीकेज होने के कारण उनके वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा है। गौसपुर से साथ पीपा मंगाया गया है। पीपा पुल का 90% तक का पूरा किया जा चुका है करीब 10 दिनों के अंदर ही पुल को सुचारू रूप से आवागमन के लिए चालू कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular