Thursday, September 28, 2023
spot_img
HomebharatDelhiदिल्ली और धर्मशाला के बीच इंडिगो की नॉन स्टॉप फ्लाइटस का शुभारंभ

दिल्ली और धर्मशाला के बीच इंडिगो की नॉन स्टॉप फ्लाइटस का शुभारंभ

दीपक कुमार त्यागी /
स्वतंत्र पत्रकार

नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय के राजीव गांधी भवन से मंत्रियों के समूह ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट धर्मशाला के बीच इंडिगो की नॉन स्टॉप फ्लाइटस का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग ठाकुर, जनरल डॉक्टर वी के सिंह आदि मौजूद रहे।

नई दिल्ली, 26 मार्च 2023। नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय के राजीव गांधी भवन में आज एक कार्यक्रम में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश स्थित विश्व के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट धर्मशाला के बीच इंडिगो एयरलाइंस की नॉन स्टॉप फ्लाइटस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर वी के सिंह ने इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर नॉन स्टॉप फ्लाइट का शुभारंभ करते हुए भारत सरकार के देश के अधिक से अधिक शहरों को आपस में फ्लाइट से सीधे जुड़ने के मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य किया।

इस कार्यक्रम में मंत्री व इंडिगो के स्टाफ के साथ केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति भी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular