Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurआईपीएल फैन पार्क का उद्घाटन जिलाधिकारी के हाथों |

आईपीएल फैन पार्क का उद्घाटन जिलाधिकारी के हाथों |

आईपीएल फैन पार्क का उद्घाटन जिलाधिकारी के हाथों |
गाजीपुर जनपद स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में कल 20 मई से शुरू हुए दो दिवसीय आईपीएल फैन पार्क का उद्घाटन जिलाधिकारी सुश्री अर्याका अखौरी के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर हुआ | कल खेले गए दिल्ली कैपिटल तथा चेन्नई सुपरकिंग्स के पहले मैच के दौरान नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सरिता अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं | मैच के लंच टाइम में मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता अग्रवाल ने लकी ड्रा निकला | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया | अपने वक्तव्य में श्रीमती अग्रवाल ने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा उनकी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी प्रेम व सौहार्द को विशेष बल मिलता है | इस अवसर पर जी०डी०सी०ए० के तरफ से अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर ससम्मान स्वागत किया |
शाम को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स तथा लखनऊ सुपर जायंट के बीच दूसरे मैच के दौरान जनपद की जिलाधिकारी सुश्री अर्याका अखौरी मुख्य अतिथि तथा संतोष कुमार वैश्य विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहें | जिलाधिकारी महोदया ने अपने वक्तव्य में जी०डी०सी०ए० के मुख्य संरक्षक व यू.पी.सी.ए. अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह तथा जनपद में कार्यरत जी०डी०सी०ए० अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए किये गए प्रयास प्रशंसनीय है | उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि जनपद में इस प्रकार के भी आयोजन किया जाना सम्भव होगा | मैच के दौरान समय समय पर अतिथिगण तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष व जी०डी०सी०ए० सदस्य वैभव सिंह ने लकी ड्रा निकाला | कल का अंतिम लकी ड्रा एसडीएम प्रतिभा मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार ने निकाला | इस दौरान भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पर्यवेक्षक एल्विन गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह सहित जी०डी०सी०ए० अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष व जी०डी०सी०ए० सदस्य वैभव सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया | उन्होंने बताया कि कल पहले दिन कुल 8669 दर्शकों ने आईपीएल फैन पार्क का लुफ्त उठाया जिसमें 6664 पुरुष, 768 महिला, 1112 बालक-बालिकाएं तथा 125 विशिष्टजन शामिल थे | अपने वक्तव्य में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव जय शाह सहित उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल तथा मयंक अमीन जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रायस से ही आईपीएल फैन पार्क का दो दिवसीय आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है | उनके सम्मान में मैदान पर उपस्थित सभी दर्शकों से तालियाँ बजवाकर उनके प्रति आभार व अभिनन्दन प्रकट किया | उन्होंने स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना इतने विस्तृत पैमाने पर आयोजन किया जाना संभव नहीं है | वह तथा उनकी पूरी टीम स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयास को नमन करती है व सभी के प्रति कृतज्ञ है | आज दिनांक 21 मई को पहले मैच के दौरान विशाल सिंह “चंचल” तथा दुसरे मैच में जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे |
इस अवसर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, विशिष्ठ जनों, आयोजक दल के अतिरिक्त जी०डी०सी०ए० के मुख्य संरक्षक व यू.पी.सी.ए. अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय के अतिरिक्त वैभव सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, मो०आरिफ, प्रकाश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह, अजय सर्राफ, विनीता सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी, ओम नारायण सैनी, पारस यादव, संजय कुमार राय, राजेश कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार केशरी, नरेन्द्र प्रजापति, मकबूल गौहरी तथा सी०पी०सी० के रंजन सिंह, संजय यादव, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, सकील सहित बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी तथा क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे |अभय कुमार पांडेय ऐंकर ने ग़ाज़ीपुर के दर्शकों का अपनी ऐंकरिंग से मन मोह लिया

इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया | अपने वक्तव्य में श्रीमती अग्रवाल ने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा उनकी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी प्रेम व सौहार्द को विशेष बल मिलता है | इस अवसर पर जी०डी०सी०ए० के तरफ से अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर ससम्मान स्वागत किया ।


शाम को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स तथा लखनऊ सुपर जायंट के बीच दूसरे मैच के दौरान जनपद की जिलाधिकारी सुश्री अर्याका अखौरी मुख्य अतिथि तथा संतोष कुमार वैश्य विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहें | जिलाधिकारी महोदया ने अपने वक्तव्य में जी०डी०सी०ए० के मुख्य संरक्षक व यू.पी.सी.ए. अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह तथा जनपद में कार्यरत जी०डी०सी०ए० अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए किये गए प्रयास प्रशंसनीय है | उन्होंने कभी सोचा रभी नहीं था कि जनपद में इस प्रकार के भी आयोजन किया जाना सम्भव होगा | मैच के दौरान समय समय पर अतिथिगण तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष व जी०डी०सी०ए० सदस्य वैभव सिंह ने लकी ड्रा निकाला | कल का अंतिम लकी ड्रा एसडीएम प्रतिभा मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार ने निकाला | इस दौरान भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पर्यवेक्षक एल्विन गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह सहित जी०डी०सी०ए० अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष व जी०डी०सी०ए० सदस्य वैभव सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया | उन्होंने बताया कि कल पहले दिन कुल 8669 दर्शकों ने आईपीएल फैन पार्क का लुफ्त उठाया जिसमें 6664 पुरुष, 768 महिला, 1112 बालक-बालिकाएं तथा 125 विशिष्टजन शामिल थे | अपने वक्तव्य में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव जय शाह सहित उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल तथा मयंक अमीन जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रायस से ही आईपीएल फैन पार्क का दो दिवसीय आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है | उनके सम्मान में मैदान पर उपस्थित सभी दर्शकों से तालियाँ बजवाकर उनके प्रति आभार व अभिनन्दन प्रकट किया | उन्होंने स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना इतने विस्तृत पैमाने पर आयोजन किया जाना संभव नहीं है | वह तथा उनकी पूरी टीम स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयास को नमन करती है व सभी के प्रति कृतज्ञ है | आज दिनांक 21 मई को पहले मैच के दौरान विशाल सिंह “चंचल” तथा दुसरे मैच में जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे |
इस अवसर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, विशिष्ठ जनों, आयोजक दल के अतिरिक्त जी०डी०सी०ए० के मुख्य संरक्षक व यू.पी.सी.ए. अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय के अतिरिक्त वैभव सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, मो०आरिफ, प्रकाश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह, अजय सर्राफ, विनीता सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी, ओम नारायण सैनी, पारस यादव, संजय कुमार राय, राजेश कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार केशरी, नरेन्द्र प्रजापति, मकबूल गौहरी तथा सी०पी०सी० के रंजन सिंह, संजय यादव, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, सकील सहित बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी तथा क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

dafabet login

betvisa login ipl win app iplwin app betvisa app crickex login dafabet bc game gullybet app https://dominame.cl/ iplwin

dream11

10cric

fun88

1win

indibet

bc game

rummy

rs7sports

rummy circle

paripesa

mostbet

my11circle

raja567

crazy time live stats

crazy time live stats

dafabet

https://rummysatta1.in/

https://rummyjoy1.in/

https://rummymate1.in/

https://rummynabob1.in/

https://rummymodern1.in/

https://rummygold1.com/

https://rummyola1.in/

https://rummyeast1.in/

https://holyrummy1.org/

https://rummydeity1.in/

https://rummytour1.in/

https://rummywealth1.in/

https://yonorummy1.in/

jeetbuzz login

iplwin login

yono rummy apk

rummy deity apk

all rummy app

betvisa login

lotus365 login

betvisa app

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/