नये कृषि बिल का रुझान आना शुरु
दिल्ली। नये कृषि कानून का रुझान आने शुरु हो गया है। जहाँ इस बिल की तारीफ में सरकार और सरकारी तंत्र लगा हुआ है वही मध्य प्रदेश में कम्पनी किसानों को चुना लगा कर फरार है। यह हैरान करने वाला ताजा मामला मध्य प्रदेश के हरदा जिले से आ रही है।
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में खोजा ट्रेडर्स नामक कंपनी से करीब दो दर्जन किसानों के साथ दो करोड़ के फसल का समझौता किया, लेकिन बाद में बिना भुगतान किए हुए फरार हो गयी। जब किसानों ने ट्रेडर्स का पता लगाया तो मालूम चला कि तीन महीने के अंदर ही उन्होंने अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया है।अब इस मामले में खातेगांव पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है और प्रशासन को लिखित शिकायत दी गई है।
एक अंग्रेजी दैनिक के अनुसार किसानों ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि खोजा ट्रेडर्स के दो भाइयों ने अपना लाइसेंस दिखाकर हमसे फसल ले ली और पैसे देने की बात कही लेकिन जब पैसा नहीं आया, तो उन्होंने मंडी में संपर्क किया और वहां पता लगा कि अब उनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं है. देवास के कलेक्टर का इस विवाद पर कहना है कि पुलिस की मदद से उन्होंने ट्रेडर्स का पता लगाना शुरू कर दिया है।