Saturday, December 2, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurजमानियां : सीएम पर टिप्पणी,मास्टर साहब निलंबित

जमानियां : सीएम पर टिप्पणी,मास्टर साहब निलंबित

गाजीपुर। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के पाह सैयदराजा स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। शिक्षक को बीएसए ने गुरुवार को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कुछ दिन पूर्व सहायक अध्यापक अमित कुमार द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप पर अपने प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार यादव पर जातिगत टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री पर भी टिप्पणी किया था। जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम से की थी। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा घटना की जांच करके रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित कर दिया था।

बीएसए हेमन्त राव ने कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत कृत्य करने व सरकारी सेवक के रूप में सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित कर अधिकारी की ख्याति को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही विभागीय छवि को धूमिल करने के प्रयास व आचरण शिक्षक मर्यादा के अनुरूप न होने के कारण निलंबित करते हुये जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी करंडा को सौंप दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular