बीके त्रिवेदी और राघवेन्द्र सिंह पहुँचे धरना स्थल
गाजीपुर। जमानियां नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ दसवां दिन धरने में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बालकृष्ण त्रिवेदी और साथ में पूर्व जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह और गाजीपुर नगर उपाध्यक्ष सूर्या यादव और तमाम कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए। भाजपा नेता बालकृष्ण त्रिवेदी व राघवेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ भाजपा के सभासद और कार्यकर्ता लगातार दस दिन से धरना दें रहें है, अभी तक कोई सुनवाई नही हो रही है। उन्होने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि तत्काल जमानियां नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ लगें भ्रष्टाचार की आरोपो की जांच कराकर कार्रवाई की जाये।