Friday, April 19, 2024
spot_img
HomePurvanchalJaunpurजौनपुर: दवा फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, दम घुटने से मालिक की...

जौनपुर: दवा फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, दम घुटने से मालिक की मौत, दो गंभीर

जौनपुर। सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। नगर कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजगी टोला स्थित एक दवा फैक्ट्री में तेज धमाके के बाद आग लग गई। घटना में दवा फैक्ट्री के मालिक की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना से इलाके में अफरातफरी की स्थिति रही। दवा फैक्ट्री का अग्निशमन विभाग में किसी प्रकार का पंजीयन नहीं था। मौके पर पहुंची अग्निशमन व प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में लगी रही। घटना का कारण सिलिंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है। नगर के ख्वाजगी टोला में घनी आबादी के बीचों बीच नूर मोहम्मद (54) एलिंपिक लैबोटरीस इंडिया नाम से दवा की फैक्ट्री चलाते थे। फैक्ट्री घर के पिछले हिस्से में था। इसमें परिवार के अन्य सदस्य भी काम करते थे। सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तेज धमाका होने के साथ धुआं निकलने लगे।

इसमें मौके पर काम कर रहे नूर मोहम्मद की दम घुटने से मौत हो गई। उनके बड़े भाई रेयाज (60) और भतीजा फैज (28) आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को आननफानन जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि नगर के घनी बस्ती में संचालित इस दवा फैक्ट्री के लिए अग्निशमन विभाग से कोई एनओसी व लाइसेंस नहीं लिया गया था। अब तो ड्रग विभाग की जांच में पता चलेगा कि वहां से भी कोई रजिस्ट्रेशन कराया गया है या नहीं। हादसे में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलसे थे। जिसमें एक की मौत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular