बिग ब्रेकिंग
कट सकता है कुशवाहा और प्रिया का टिकट !
जौनपुर समाजवादी पार्टी के 100 से ज़्यादा नेताओं और पदाधिकारियों ने आज सुबह से लखनऊ में डेरा डाल रखा है।ललई और लकी यादव जैसे कुछ बड़े नेताओं को छोड़ कर लगभग पूरी सपा ही सूबे की राजधानी पहुंच गई है।सबकी एक मांग है , जौनपुर की दोनों सीट पर प्रत्याशी बदले जाएं। तर्क यह दिए गए हैं कि मछलीशहर सीट पर भाजपा, बसपा और सपा तीनो प्रमुख दलों ने एक ही जाति का उम्मीदवार उतारा है।इन लोगों का कहना है कि अगर दीपचंद राम प्रत्याशी होते तो वह अपनी बिरादरी का 60 फ़ीसदी वोट लेकर जीत के करीब खड़े होते।
सपा के सैकड़ों नेता- कार्यकर्ता ने अखिलेश के दरबार मे जौनपुर संसदीय क्षेत्र से बाबू सिंह कुशवाहा के टिकट पर भी एतराज़ जताया है।नाराज़ नेताओं का कहना है चुनावी माहौल सपा के पक्ष में है लेकिन कुशवाहा पर बाहरी और भ्र्ष्टाचारी होने के आरोप के चलते मतदाता बसपा प्रत्याशी धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह की तरफ़ जा रहा है।सपा के सियासी गलियारे में बैठे मेरे जासूस बताते हैं कि परसों यानी 21 को बाबू सिंह अखिलेश के दरबार मे तलब किये गए हैं।
फिलहाल मछलीशहर सीट से प्रिया सरोज और जौनपुर संसदीय सीट से बाबू सिंह कुशवाहा का टिकट अधर में लटक गया है।
(खुर्शीद अनवर खान)