कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 24 दिसम्बर से

0
306

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शांतिलिका गोल्ड कप टूर्नामेंट तथा अंतर जनपदीय महिला टूर्नामेंट के उपरांत इस शृंखला का तीसरा मैच *कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट* आगामी 24 दिसम्बर से जनपद स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर खेला जायेगा | इस टूर्नामेंट में बलिया क्रिकेट अकादमी, सैदपुर क्रिकेट अकादमी, सी०पी०सी०, मोडर्न पब्लिक स्कूल, महावीर क्रिकेट अकादमी, विवेक क्रिकेट अकादमी, आदित्य क्रिकेट अकादमी एवं आर०बी०एस० क्रिकेट अकादमी, मऊ की टीमें भाग लेंगी | स्व० कर्मवीर सत्यदेव सिंह का साहित्य एवं शिक्षा जगत में अभूतपूर्व योगदान रहा है | इनके दोनों पुत्र प्रो आनंद सिंह एवं डॉ सानंद सिंह ने भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए शिक्षा जगत में सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ग़ाज़ीपुर के अंतर्गत अनेक महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की है | खेल गतिविधियों के प्रति गंभीर रूचि के कारण उनके पिता की स्मृति में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से जनपद तथा आप-पास के युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होगा | इस कार्य हेतु क्रिकेट से जुड़ी सभी खेल अकादमियों को भी इस पुनीत कार्य में अहम् भूमिका निभाने की आवश्यकता है जिससे यहाँ के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जा सके | इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट श्रृंखला के दौरान 11:00 बजे टॉस होगा तथा 11:30 बजे मैच शुरू होगा | भव्य उद्धघाटन के मुख्य अथिति श्री अभिषेक भारती (एस पी आर्या )व विशिष्ट अथिति श्री आनंद सिंह होंगे ।सम्पूर्ण श्रृंखला के दौरान अल्पाहार, लाइव स्कोरिंग एवं मीडिया कवरेज की व्यापक व्यवस्था की गयी है | इस अवसर पर शाश्वत सिंह के अतिरिक्त रंजन सिंह, संजय राय, संजय यादव, अश्वनी राय, शहंशाह खान आदि उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here