दिल्ली । बिहार में जिस रास सीट को लेकर कयास लगाये जा रहे थे कि यह चिराग पासवान के खाते में जाएगी उस पर शुक्रवार को विराम लग गया। एनडीए ने इस सीट के लिए सुशील कुमार मोदी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस सन्दर्भ में श्री मोदी को पार्टी का सिंबल देने के लिए बकायदा पत्र जारी कर दिया गया है।
मालूम हो कि सुशील कुमार मोदी २००५ में उप मुख्यमंत्री बने थे। कुछ समय के लिए जब महागठबंधन की सरकार बनी थी उसको छोड़ दें तो वो बिहार की सरकार में अलग-अगल पदों पर आसीन रहे। बचपन से राष्ट्रीय स्वयं सेवक के रुप में पार्टी में आये मोदी पूर्व में पार्षद सहित विधायक रह चुके हैं। यह पहला मौका है जब वह राज्यसभा के माध्यम से राष्ट्रीय राजनीति में कदम रख्खेगें। इस सीट को लोजप को देने का कयास लगाया जा रहा था जनन इसपर सुशील मोदी के घोषणा के बाद उस कयास का पटाक्षेप हो गया।