Thursday, November 30, 2023
spot_img
HomebharatJharkhandमदनलाल ढींगरा सम्मान समारोह का आयोजन तुलसी भवन में भारतीय जन महासभा...

मदनलाल ढींगरा सम्मान समारोह का आयोजन तुलसी भवन में भारतीय जन महासभा के द्वारा किया गया।

दिनांक = 24-09-2023, दिन- रविवार को क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा सम्मान समारोह का आयोजन तुलसी भवन में भारतीय जन महासभा के द्वारा किया गया।


स्वागत भाषण में संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि ब्रिटिश भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल विलियम हट कर्जन वायली अत्याचारी था। मदनलाल ढींगरा ने उसका वध कर बहुत बड़ा काम किया।


क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा सम्मान – 2023 संस्था के अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार के द्वारा जमशेदपुर के श्री प्रसेनजित तिवारी को प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्तकर्ता श्री प्रसेनजित तिवारी ने कहा कि देश, संस्कृति, धर्म के नाम पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा के स्मृति में सम्मान प्रदान कर मेरे कंधे पर महती दायित्व का भार डाल दिया है। इससे नई पीढ़ी में क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा के सर्वोच्च बलिदान , एवं उनकी जीवनी के बारे में जानेगी। उनका व्यक्तित्व आज के नवयुवकों में साहस, शौर्य एवं देशभक्ति का अद्भुत संचार करेगी।


विशिष्ट अतिथि तुलसी भवन के न्यासी अरुण तिवारी ने कहा कि संस्था के द्वारा क्रांतिकारी के नाम से सम्मान दिया जाना बहुत बड़ी बात है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में समारोह के अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार ने कहा कि मदनलाल ढींगरा ने देश हित के लिए सबसे बड़ा बलिदान दे दिया। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सके, इसी को ध्यान में रखकर सन 2018 से क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
संचालन धर्म चन्द्र पोद्दार एवं धन्यवाद ज्ञापन एडवोकेट सतीश चंद्र बरनवाल ने किया।
इस अवसर पर श्री पोद्दार के अलावे सतीश चन्द्र बरनवाल, अरविंद बरनवाल, अमरजीत सिंह, भुवनेश्वरी मिश्रा, अर्चना बरनवाल, किरण कुमारी ‘वर्तनी’, अभिनव कुमार, तुलसी भवन से सम्मान प्राप्तकर्ता प्रसेनजीत तिवारी, न्यासी अरुण तिवारी, साहित्य सचिव डॉ अजय ओझा, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा गाजीपुरी, डॉ वीणा पाण्डेय भारती, माधवी उपाध्याय एवं अन्य अनेक लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular