ब्राह्मण जनसेवा मंच की बैठक सम्पन्न
गाजीपुर ।
जनपद भर के ब्लाकवार बैठक के क्रम में ब्राह्मण जनसेवा मंच के बैनर तले आज मरदह ब्लाक स्थित संत लखन दास महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जनसेवा मंच से जुड़े लोगों ने एक स्वर में आह्वान किया कि आपसी मतभेद भुला कर सभी लोग एक साथ रहें।
इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बी. के. त्रिवेदी ने कहा कि अब समय आ गया कि ब्राह्मण समाज महर्षि परशुराम के पद चिन्हों पर चले। इसके लिए हमें दलगत निष्ठा से उपर उठकर सोचना चाहिए।
इस क्रम बोलते हुए प्राथमिक शिक्षक संध रेवतीपुर के अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज का पथप्रदर्शक है। अपने त्याग, तपस्या, और लोककल्याण की भावना इसे सर्वोपरि बनाती है। वर्तमान परिवेश में राजनीतिक शक्ति के बगैर अन्यायों प्रतिकार असम्भव है। ऐसे में समाज को एकजुट होकर ब्राह्मण समाज का हर स्तर पर सहयोग जरूरी है। राजनैतिक दलों का मतभेद भुला कर ब्राह्मण प्रत्याशियों के साथ ग्रामपंचायत से लोकसभा तक खडे रहने की अपील की ।
इस मौके पर लालजी पाण्डेय, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय ,बालकृष्ण त्रिवेदी ,सौरभ पाण्डेय ,राजनरायन तिवारी, सतीश पाण्डेय ,मनोज उपाध्याय ,पप्पू पाण्डेय होरिलपुर ,हरि पाण्डेय, रवीश पाण्डेय ,प्रेम शंकर पाण्डेय अन्शू पाण्डेय, विनोद मिश्र,चतुर्भुज चौबे,वागीस पाण्डेय,अम्बीका दूबे,प्रकाश चंद दूबे,नीरज शास्त्री,संजय तिवारी,संजय पाण्डेय,छोटू उपाध्याय,ओंकार उपाध्याय,अतुल पाण्डेय,अतुल तिवारीआदि सैकड़ो स्वजातीय लोग उपस्थित हुए। संचालन पवन पाण्डेय तथा अध्यक्षता जगदीश चतुर्वेदी ने किया।
उक्त बैठक ब्राह्मण जनसेवा मंच के संयोजक प्रदीप चतुर्वेदी के दिशा- निर्देशन में किया गया। श्री चतुर्वेदी ने उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया।
( फोटो : प्रेम शंकर मिश्र)