Sunday, March 23, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurगाजीपुर में एक साथ मना शहादत दिवस और लौह पुरुष की जयंती

गाजीपुर में एक साथ मना शहादत दिवस और लौह पुरुष की जयंती

जिला कांग्रेस कमेटी ने रोडवेज परिसर में विभूतियों को याद किया

गाजीपुर ।

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री  आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवम लौह पुरुष व भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस आज शनिवार को जिला कांग्रेस द्वारा अंचल के सभी विकासखंड मुख्यालयों पर मनायी गयी। यह कार्यक्रम जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में एवम प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी बीरेंद्र चौधरी की मौजूदगी में रोडवेज परिसर में स्व इंदिरा गांधी जी के प्रतिमा एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया गया। प्रारंभ में सभी कांग्रेसियों ने इंदिरा जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इंदिरा गांधी जी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील राम ने श्रीमती गांधी और सरदार साहब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया और कहा कि भारत की आर्थिक और सामरिक समृद्धि के साथ बॉर्डर पर भी मजबूत करने का काम हमारी पूर्व प्रधानमंत्री ने किया, बैंको का राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तान को हर मोर्चे पर शिकस्त देकर देश की एकता एवं अखंडता के लिए श्रीमती गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। वही उन्होंने कहा कि जिन सरदार साहब को आज भाजपा वाले अपनी दूषित राजनीति का हिस्सा बनाकर पेश कर रहे हैं, वही सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी दूरदर्शी सोच के चलते, आरएसएस की विचार धारा से कभी समझौता नही किया। उन्होंने आरएसएस पर बैन की सिफारिश की थी।

वहीं कार्यक्रम में पधारे प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी बीरेंद्र चौधरी ने दोनों नेताओं को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि कोंग्रेस के नेताओ की दूरदर्शी सोच पुरे देश को एक सूत्र में पिरो कर रखने की थी तथा किसानों के लिए हरित क्रांति एवं नहरों का निर्माण करवाएं , पाकिस्तान को लेकर वर्तमान सरकार रोज भारत के जनता को डरवाती है। उसके उन्होंने टुकड़े करवा दी । विपक्ष के नेताओं को भी सम्मान देना उनके चरित्र का हिस्सा था वह चाहती थी कि विपक्ष भी मजबूत रहे जिससे लोकतंत्र मजबूत रहेगा । तथा उसे वह सम्मान दिया करती थी ,लेकिन वर्तमान सरकार भारत की विकास की कम चिंता करती है, कैसे कांग्रेस को कमजोर किया जाए इस पर ज्यादा बल देती है ।  इनके नेताओ की सोच अंग्रेजो की मानसिकता वाली है। आपस में फूट डालो और राज करो।

इस अवसर पर कोंग्रेस के पूर्व विधायक एआईसीसी के सदस्य अमिताभ अनिल दुबे, शहर अध्यक्ष सुनील साहू,पूर्व जिला अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय, पीसीसी सदस्य आनंद राय, पंकज दुबे, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, राजीव कुमार सिंह ,अजय कुमार श्रीवास्तव ,राजेश कुमार गुप्ता मनसूर जैदी,  बलवंत सिंह, चंद्रिका सिंह, राम नगीना पांडे, अनुज राय, हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष राय ,अरविंद मिश्रा ,महेंद्र राम , राकेश राय,माधव कृष्ण ,मंगल राम, मुस्ताक ,मोहन चौहान, जफरूल्ला अंसारी ,सतीश रावत, विनोद सिंह ,शशिभूषण राय, दिव्यांशु पांडे ,सतिराम सिंह, अक्षयबर बिन्द,मुसाफिर बिंदु, अजय दुबे ,अशोक राय , दिग्विजय गुप्ता, अनुराग पांडे, अवधेश साहू ,राजेंद्र यादव, पूरणमल गुप्ता, रतन तिवारी, महेश राम ,ओम प्रकाश पांडे, जुगल किशोर सिंह ,अमरनाथ यादव ,राम जन्म आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login