गाजीपुर ।
जनपद के मरदह क्षेत्र के मटेहुं चट्टी स्थित एक मकान में चोरों ने सेंध लगा कर लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घर वालों को सुबह तब पता चला जब घर का सामान इधर उधर बिखरा हुआ था।
सूचना के अनुसार शुक्रवार की रात म ऊ – गाजीपुर मार्ग पर मरदह के पास मटेहूं चट्टी स्थित उपेन्द्र नाथ के मकान की खिड़की के ग्रील तोड़कर घर में घुस गये और घर के आलमारी में रख्खे लगभग पैसठ हजार नगद और अनुमानतः चार लाख के गहने पर हाथ साफ कर दिये। घटना की जानकारी घरवालों को सुबह हुई जिसकी सूचना सम्बंधित थाना को दे दी गयी है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।