गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक आहूत की गयी

0
434

गाजीपुर |आज गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक आहूत की गयी | इस बैठक में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर कार्यालय द्वारा मांगी गयी अंडर 16 वर्ग में चयनित खिलाड़ियों के मेडिकल सर्टिफिकेट के सम्बन्ध में खिलाड़ियों के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षण केंद्र चिन्हित किया गया जहाँ मात्र रु 350/- (रुपये तीन सौ मात्र) शुल्क जमा कर अपना परिक्षण करा सके | अंडर 16 वर्ग में चयनित सभी खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आपके बाएं हाथ के पंजे ( कलाई के साथ) का एक्स रे व उसकी रिपोर्ट यथाशीघ्र यू०पी०सी०ए० कानपुर कार्यालय भेजना है | अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित केंद्र पर उपस्थित हो अपना एक्स रे करा लें जिससे कि सभी खिलाडियों के रिपोर्ट को संकलित कर डिजिटल माध्यम से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की सके | इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि अन्यत्र कहीं भी भटकने अथवा बहकावे में आने की ज़रूरत नहीं है | अन्य स्थान से करायी गयी जांच की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी |
जाँच केंद्र का नाम व पता :- एस टी एस डायग्नॉस्टिक सेंटर, बस स्टैंड मुहम्मदाबाद ( HP पेट्रोल पंप के बगल मे तहसील रोड) जनपद – गाजीपुर (उ०प्र०) |
रजिस्ट्रेशन नं – RMEE2121712
सम्पर्क सूत्र- ज्ञानशील त्रिपाठी (मो० 8736903434), जीतेन्द्र श्रीवास्तव (मो० 8090390242)
आज कि बैठक में अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव उमेश चन्द्र राय, शाश्वत सिंह, अजय सर्राफ, बरुन अग्रवाल, योगेश कुमार वर्मा, विनय कुमार सिंह, संजय राय, रंजन सिंह, मो० आरिफ, ज्ञानशील त्रिपाठी, संजय यादव, नरेन्द्र सहित अन्य पदाधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल रूप से उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here