गाजीपुर 23 जून, 2023 (सू0वि0)- मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि जनपद मे कहीं भी संक्रामक रोग/दैवीय आपदा की सूचना मिलने पर जनपद स्तर पर मोबाइल रैपिड रिस्पांस टीम को त्वरित कार्यवाही हेतु गठित किया गया है। चिकित्सक/पैरामेडिकल स्टाफ डा0 विजयानन्द पाण्डेय चिकित्साधिकारी, पी0जी0 कालेज, मो0नं0 9452567537, सुभाषचन्द, फार्मासिस्ट, पी0जी0 कालेज, 9026011951, अमरनाथ मौर्या, एल0टी0,जि0मले0अ0, 9511158291, विनोद कुमार गुप्ता, एच0एस0, सं0रो0नियं0क0, 9451343797, राजकुमार चतुर्थ श्रेणी 9807164460, एवं मुखलाल, वाहन चालक, वाहन नं0- 2932BG 628, मो0नं0 9565003636 है। उपरोक्त अधिकारी एवं कर्मचारी आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। रैपिड रिसपान्स टीम डॉ0 एस0के0 मिश्रा अपर मुख्यचिकित्साधिकारी के नेतृत्व में कार्य करेंगी।
………………………………
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।