सहयोगियों में खलबली
मुख्तार अंसारी गैंग के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा निवासी श्रीराम कालोनी रौजा थाना कोतवाली गाजीपुर के 02 शस्त्र / शस्त्र लाइसेंस निलंबित होने से अंसारी के सहयोगियों के बीच खलबली मची हुई है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली गाजीपुर द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर को दिनांक 10.09.2020 को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी । उक्त के क्रम में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर द्वारा गणेश दत्त मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा के 02 शस्त्र / शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिये गये है । उक्त का विवरण इस प्रकार है –
- शस्त्र लाइसेंस नम्बर – 1219/P । ( एन0पी0बी0 राइफल .315 बोर नं0- AB-005639 )
- शस्त्र लाइसेंस नम्बर – 1799/P । (एन0पी0बी0 पिस्टल .32 बोर नम्बर – CO-2050)
आदेश के क्रम में गणेश दत्त मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिंश्रा निवासी श्रीराम कालोनी रौजा थाना कोतवाली गाजीपुर के निलंबित शस्त्रो/शस्त्र लाइसेंसो को थाने में दाखिल करा दिया गया ।
गणेश दत्त मिश्रा मुख्तार अंसारी के करीबियों में आते थे। उनके ऊपर कार्यवाही होते देख अंसारी के दूसरे सहयोगियों में खलबली मची हुई है। जिस तरह से योगी सरकार मुख्तार अंसारी, उनके परिवार और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई कर रही है उस हिसाब से मुख्तार अंसारी के दूसरे सहयोगीयों में भगदड़ मचना तय है। उधर प्रशासन भी रोज नए-नए लोगों पर अपना शिकंजा कसता जा रहा है जिसकी वजह से दूसरे सहयोगियों में भय व्याप्त है।