गाजीपुर।सदर कोतवाली के टेढ़ी बाजार झंडातर स्थित मल्लाह टोली निवासी सुमन (21) की बीती रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास बतायी जा रही है। घटना की जानकारी स्वजनों को रात्रि डेढ़ बजे हुई। मृतका सोहन चौधरी की पुत्री थी। घटना के समय घर के एक कमरे में पिता सोया था। वहीं दूसरे कमरे में सुमन सोई हुई थी। सुमन की मां किसी समारोह में खाना बनाने के लिए गई थी। रात में जब वापस घर आई तो पुत्री की हत्या के बारे में पता चल पाया। मृतका के सीने और बाजू पर बाईं तरफ चाकू मारा गया था। घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। सुमन के मोबाइल फोन से मिले काल डिटेल्स के आधार पर पुलिस एक युवक को उठाकर पूछताछ कर रही है।