मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी : सरकार जी ! इनकी भी सुनिए

0
290

गंभीर बीमारी मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी के संदर्भ दिनांक 6 फरवरी को देश के विभिन्न राज्यों में धरना प्रदर्शन किया गया। बिहार के पटना और उत्तर प्रदेश में लगभग 10 जिलों से आए पीड़ितों ने गोरखपुर अपनी धरने प्रदर्शन को अंजाम दिया क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर सम्बंध गोरखपुर ज़िले से है। धरने में अभिभावक के द्वारा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से निजात पाने के लिए सरकार को क्षेत्र में बेहतर कार्य करके जल्द से जल्द इसके उपचार एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं जैसे- बेहतर पेंशन, आर्थिक मदद, व्हील चेयर, स्वास्थ्य सम्बंधी अन्य व्यवस्थाओं के प्रति सरकार का ध्यान केंद्रित करना था । बिहार राज्य ने अपने प्रति पीड़ित परिवार जन को ₹ 6 लाख की आर्थिक मदद दे चुकी है। वही उत्तर प्रदेश भारत देश के जनसंख्या की दृष्टि एवं सबसे ज्यादा मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी पीड़ित वाला राज्य है। लेकिन 80 सांसद 403 विधान सभा के इस प्रदेश के किसी भी सांसद/ विधायक ने इस गम्भीर मुद्दे को किसी भी सदन में प्रश्न काल के द्वारान भी नही उठाया और न किसी भी तरह के मदद के लिए कोई घोषणा की।

ग़ाज़ीपुर जिले के बड़े गांव #गहमर #रेवतीपुर के साथ साथ जिले के अन्य गांवों के लगभग 35 पीड़ित परिवार हैं तथा जिले के तमाम जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी गण को इस संबंध में मैंने पत्रक सौंपा है, लेकिन इस सम्बन्ध न कोई अधिकारी न कोई जनप्रतिनिधियों किसी ने किसी प्रकार की अभी तक मदद नही की है। आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

लेखक- Lav Tiwari (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पीड़ित)

#ग़ाज़ीपुर #उत्तरप्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here