श्रावण मास का दूसरा सोमवार कंचौसी में 24 घंटे ॐ नम: शिवाय: जाप का आयोजन रखा गया
कंचौसी ( विपिन गुप्ता) । श्रावण मास का दूसरा सोमवार में कस्बा कंचौसी के नर्वदेश्वर मंदिर नहर पुल कंचौसी दिबियापुर औरैया पर 24 घंटे ओम: नम: शिवाय: जाप का आयोजन रखा गया। श्रावण मास के पहले सोमवार को भक्तों द्वारा बाँटी गई थी प्रसादी और श्रावण मास दूसरे सोमवार को ॐ नम: शिवाय: जाप का आयोजन किया गया। भक्तों का कहना है कि जबकि बार श्रावण का महीना बम भोले का नाम जपना। शिव के भक्त व कंचौसी के लोग भक्ति में भाव विभोर देखे गये। रामचंद्र तिवारी, लखन तिवारी, भरत तिवारी, लकी तिवारी, मोती लाल, हर्षित गुप्ता(राधे), राम जी तिवारी के साथ सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर ओम: नम: शिवाय: का जाप किया।