नमस्ते पीपल फाउंडेशन: कुष्ठ रोगियों में वितरित किये पानी के बोतल व फल

0
270

उधमसिंहनगर। नमस्ते पीपल फाउंडेशन लगातार समाज में जनहित के कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में समाज सेवा के तहत नमस्ते पीपल फाउंडेशन टीम ने खटीमा में कुष्ठ रोगियों को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए उनके अनुरोध पर उन्हें ठंडा पानी रखने के लिए पानी की बोतल व फल वितरित किए।

नमस्ते पीपल फाउंडेशन की उत्तराखंड प्रभारी संगीता शर्मा और फाउंडेशन के उधम सिंह नगर जिला प्रभारी संदीप ठाकुर व चंपावत जिला उपाध्यक्ष डाक्टर पूजा लोहिया व टीम ने कुष्ठ आश्रम खटीमा जाकर कुष्ठ रोगियों से मुलाकात की । कुष्ठ रोगियों का हाल जाना व गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्हें पानी को बोतल व फल वितरित किये। समाज सेवा के इस कार्य में किरन शर्मा, सुमन, पूजा आदि मौजूद रहे।समाज हित के इस कार्य में मंडी समिति सचिव ललित मोहन पांडे, संजय शर्मा,विशाल प्रजापति,पूरन भट्ट का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here