Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurराष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन ने युवा उत्सव में लगाया स्टाल ।

राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन ने युवा उत्सव में लगाया स्टाल ।

गाजीपुर : आज लुदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर में नेहरु युवा केंद्र गाजीपुर द्वारा आयोजित युवा उत्सव में भिन्न-भिन्न गैर-सरकारी संस्था (एन०जी०ओ०) स्टाल लगाया गया था | इसी क्रम में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के द्वारा राज्य में संचालित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी स्टाल लगायी गयी थी |

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद की जिलाधिकारी सुश्री आर्याका अखौरी द्वारा अवलोकन किया गया | इस अवसर पर आगंतुकों ने संस्था राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के स्टाल से कौशल प्रशिक्षण अभ्यर्थियों द्वारा निर्मित नए डिजाईन के कपड़ों का भी क्रय किया गया | इस अवसर पर संस्था की वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह ने बताया कि आगंतुकों द्वारा ख़रीदा गया डिज़ाइनर कपड़ा से प्रतीत हो रहा है कि कौशल अभ्यर्थियों के द्वारा तैयार किया गया कपड़ा खुबसूरत होने के साथ ही सस्ता भी है एवं इससे अभ्यर्थियों के स्वावलंबन के सहायक सिद्ध होगी |


उक्त अवसर पर जिलाधिकारी सुश्री अर्याका अखौरी तथा लुदर्स कान्वेंट की प्राचार्या के अतिरिक्त परियोजना निदेशक, नगरपालिका अध्यक्ष, उ०प्र० कौशल विकास जिला प्रबन्धन इकाई के एम०आई०एस० प्रबन्धक विकास यादव, मो०आरिफ तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, सायरा परवीन, नसरीन नाज़ सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के अभ्यर्थी उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular