आक्रोशित यादव महासभा के लोगो पर केस दर्ज।

0
194
fir

गाजीपुर ।

कोविड 19 के प्रोटोकाल को तोड़ने का आरोप

जनपद के कनेरी कांड में अब नया मोड़ आ गया है। इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले लोगों पर कोविड19 के प्रोटोकाल तोड़ने के आरोप में पांच नामजद सहित दस से पन्द्रह लोगों पर थाना कोतवाली में एफ आई आर किया गया है।
मालूम हो कि पिछले दिनों कनेरी के ओंकार यादव को सादात ब्लाक प्रमुख कमलेश सिंह ने जाति पूछकर हमला कर दिया था,जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस घटना के बाद यादव महासभा के लोग कमलेश सिंह व इनके साथियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शन प्रशासन के बिना अनुमति के हो रहा था इस लिए गोरा बाजार चौकी इंचार्ज द्वारा थाना कोतवाली में सत्यपाल यादव,सूर्य यादव,गोविंद यादव,प्रवीण यादव,संदीप यादव सहित दस पन्द्रह लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराया गया है। इस घटना को लेकर यादव महासभा में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। इधर गाजीपुर पुलिस प्रशासन जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपनी हनक का इस्तेमाल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here