जालौन। बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने कैरोसिन डालकर आग लगाई। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए झांसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
कोतवाली आटा क्षेत्र के ग्राम उकासा निवासी राधा (26) पुत्री नरेश का विवाह 4 वर्ष पूर्व मोहल्ला हिरदेशाह निवासी कमलेश के साथ हुआ था। महिला का पति कामकाज के सिलसिले में पूना रहता है। जबकि महिला घर पर अकेली रहती है। बुधवार की सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थतियों में महिला ने आग लगा ली। आग लगाने के बाद जब उसके चिल्लाने की आवाज सुनी तो मोहल्ले के लोगों के साथ ही परिवार के अन्य लोगों ने किसी तरह उसकी आग को बुझाया और तत्काल उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए। जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टर ने उसे झांसी रेफर कर दिया। लेकिन झांसी ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों ने मायके वालों को भी घटना के संबंध में सूचना दे दी है।