Monday, January 20, 2025
spot_img
HomeDharm Karmनूरपुर: शिव महापुराण की पूर्णाहूति सम्पन्न

नूरपुर: शिव महापुराण की पूर्णाहूति सम्पन्न

गाजीपुर ।

नगसर थानाक्षेत्र के नूरपुर गाँव में एक सप्ताह तक चलने वाले शिव महापुराण कथा की पूर्णाहूति आज सोमवार को सम्पन्न हुई। इस मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीण एक सप्ताह तक शिव कथा का श्रवण किया।

कथा का रसपान करते मुख्य यजमान राजेश्वर तिवारी व क्षेत्रीय ग्रामीण

कथावचक मथुरा से पधारे परम पूज्य धर्मदूत हरिप्रकाश जी महाराज ने आज अंतिम दिन सन्यास आश्रम के विभिन्न आयाम पर विस्तृत से चर्चा करते हुए कहा कि जब मन संतुष्ट हो जाय वही सन्यास है। सन्यासी होने का मतलब गेरूआ धारण कर जंगल में भ्रमण करना तपस्वी का काम है। गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी मानव सन्यासी होने की भावना से लाभान्वित हो सकता है। इसके लिए गृहस्थ आश्रम को सबसे कठिन कहा गया है।

कथाश्रवण करते ग्रामीण ।

राजेश्वर तिवारी , श्रीकांत तिवारी ,धन्नू बाबा ,राजू राय, प्रिन्स मोनू उपाध्याय,अरविंद चतुर्वेदी,सोनू तिवारी,अंकित वर्मा,मन्नू तिवारी,भीम सिंह, नंदकिशोर पांडेय,बलिराम पांडेय,रविन्द्र नाथ तिवारी,अरविंद पाण्डेय सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित होकर कथा का रसपान किया और प्रसाद ग्रहण किया। कथा आयोजन के मुख्य यजमान उपस्थित ग्रामीणों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस साप्ताहिक कथा में जो भी आपने श्रवण किया है उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें तभी इस आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login