राजनीति से अभी नही रिटायर होने वाला : अफजाल

गाजीपुर ।
(त्वरित इंटरव्यू द्वारा प्रेम शंकर मिश्र)
बसपा सुप्रीमों बहन मायावती के 67 वें जन्मदिन पर पार्टी द्वारा 2024 के आम चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बसपा के इस निर्णय से पूर्वांचल के राजनैतिक गलियारे में भूचाल आ गया है। गाजीपुर के लंका मैदान मे आयोजित कार्यक्रम के बाद जनपद के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि हम अभी रिटायर नहीं हुए हैं। जनता रिटायर कर देगी तो जरुर रिटायर हो जाउगा। मेरे साथ जो हो रहा है वह गाजीपुर की जनता यह देख रही है‌ पार्टी का निर्णय एक कार्यकर्ता के रुप में शिरोधार्य है। पार्टी के निर्णय में कोई इफ-बट नहीं है।
सांसद अफजाल अंसारी ने आज भारत प्राइम से त्वरित इंटरव्यू के दौरान बेबाकी से बात रख्खी। एक सवाल के जवाब में इन्होंने कहा कि 2009 के चुनाव में अकेले दम पर जनता ने सिर माथे पर लगाया था। हमारा पत्ता समय के साथ खुलेगा। श्री अंसारी ने कहा कि अभी तो रुलींग पार्टी सहित किसी दल ने कोई प्रत्याशी नहीं घोषित किया है। चाहे भाजपा हो,क्रांग्रेस हो अथवा अन्य दल।सांसद ने सवाल किया कि रोज अखबार में खबर आ रही है कि मुख्तार की बेनामी सम्पति जप्त। जब हम या मुख्तार अंसारी चुनाव आयोग को हल्फनामा देकर सारी सम्पति का ब्योरा दे दिये हैं तो बेनामी सम्पति कहा से आ गयी ?हमें न्याय पर पुरा भरोसा है। समय के साथ सब सामने होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here