गाजीपुर। न्यायालय तहसीलदार सहराई के द्वारा नोटिस जारी करते हुए ग्राम गोड़सरा व उसिया के ग्राम वासियों को यह निर्देश दिया गया है कि दिनांक 20 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 तक ग्राम गोड़सरा की आराजी संख्या 833 एवं 132 का एवं ग्राम उसिया की आराजी संख्या 2058, 2059, 2060 का दोपहर 2:15 से शाम 4:00 तक न्यायालय तहसीलदार सेवराई में विचाराधीन उत्तर प्रदेश राजस्व संख्या 2006 की धारा 67 के अंतर्गत पत्रावलियों की सुनवाई संबंधित ग्राम की विवादित स्थल पर ही निरीक्षण उपरांत की जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए तहसीलदार सेवराई राम जी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में अधिक से अधिक वादों के त्वरित हुआ समयबद्ध निस्तारण के लिए यह आदेश पारित किया गया है।