गाजीपुर ब्यूरो। पूर्वांचल में मंगलवार को बारिश के बीच गिरे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कई लोग झुलस भी गए। ग़ाज़ीपुर में 6 लोगो की मौत हुई है जिनमे सैदपुर थाना क्षेत्र के खांवपुर चितौरा ग्राम में भैरों सिंह यादव (48), सैदपुर थाना क्षेत्र निजामपुर गांव निवासिनी मनीषा यादव (17), दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में प्रदीप (22), सादात थाना क्षेत्र के मोधिया में आजाद राजभर (17), शादियाबाद थाना क्षेत्र के कलीमुल्लाहपुर गांव में गुलाबी देवी (50), मोहम्मदाबाद के गोविंदपुर के मंजीत (22) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
ग़ाज़ीपुर के 6 लोगो समेत पुर्वांचल में डेढ़ दर्जन लोगो की आकाशीय बिजली से मौत
RELATED ARTICLES