Wednesday, February 12, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurआपसी सहमति से आठ परिवारों में आई शान्ति

आपसी सहमति से आठ परिवारों में आई शान्ति

परिवार परामर्श केंद्र द्वारा आठ परिवारों कीहुई विदाई

गाज़ीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइन्स के
प्रांगण में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन एवम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
कुल 11 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए,इनमें रेनू पत्नी राजकमल प्रजापति निवासी रेलवे स्टेशन रोड थाना कोतवाली गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध संबंध उसके पड़ोसी से है जब वह विरोध करती है तब उसके पति उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई कराई गई सरिता राजभर पत्नी अखिलेश राजभर निवासी अकबरपुर थाना बहरियाबाद गाजीपुर कि शिकायत थी कि उसके पति उसकी तबीयत खराब होने के बावजूद भी उसका इलाज नहीं करवाते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई रीना देवी पत्नी विमल कुमार निवासी परसोतिया थाना शादियाबाद गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके मायके पक्ष के लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिए थे फिर भी ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे जिसके कारण हमेशा विवाद होता रहता है इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई पूजा शर्मा पत्नी जितेश शर्मा निवासी कोदई थाना मरदह गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति दहेज के लिए उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई निधि कुमारी पत्नी शिवम उपाध्याय निवासी पीर नगर थाना कोतवाली गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं जिसके कारण परिवार में हमेशा कलह बनी रहती है इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई दीपा कुमारी पत्नी जयप्रकाश निवासी सीताराम थाना कोतवाली गाजीपुर की शिकायत थी की उसके पति उसके साथ शराब पीकर मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर बिदाई करवाई सुमन कुमारी पत्नी रामबचन निवासी लखीमपुर कठवा मोड थाना नोनहरा की शिकायत थी कि उसके पति का नाजायज संबंध उसके भाभी से है इस पर पति और भाभी को समझाकर विदाई करवाई गई सीमा पत्नी कृष्णानंद यादव निवासी देवल थाना गहमर गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति पड़ोसी के कहने पर उसके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई दो पारिवारिक विवाद कुशलता के बाद बंद कर दिये गए एक पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं थे इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र सरिता गुप्ता सोनिया सिंह वीरेंद्र नाथ राम सीओ विनीता पहल उपनिरीक्षक शशिधर मिश्रा महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी महिला आरक्षी रोली सिंह रागीनी चौबे महिला होमगार्ड शैलेश सिंह प्रांतीय रक्षक दल कमला शर्मा आदि लोग प्रमुख थे अंत में परिवार परामर्श के पूर्व सदस्य गाजीपुर के गौरव सरदार दर्शन सिंह जो जनपद के विभिन्न संस्थाओं एवं सरोकारों से जुटे रहे है और जनपद में लगभग 50 वर्षो से सामाजिक सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़े रहे है उनके असामयिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन धारण करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को समाप्त हुई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login