Saturday, June 10, 2023
spot_img
HomePurvanchalPrayagrajआस्था का पर्व मौनी अमावस्या पर लोगों ने लगाई डुबकी

आस्था का पर्व मौनी अमावस्या पर लोगों ने लगाई डुबकी

न्यूज टीम । आज शनिवार को मौनी अमावस्या के मौके पर प्रदेश के प्रमुख नदियों/घाटों पर हजारों लोगों ने डुबकी लगाई। बनारस,गाजीपुर, मिर्जापुर आजमगढ़ सोनभद्र, भदोहीं सहित पूर्वांचल के सभी जनपदों में श्रद्धालु भोर से ही जुटने लगे जो देर सबेर तक स्नान,ध्यान,दान,पूजा-पाठ करते देखे गये। संगम तट पर भोर से ही भक्त आस्था की डुबकी लगाने पहुंच गए।माघ मेला 2023 के इस तीसरे स्नान पर बड़ी तादाद में श्रद्दालु संगम स्नान को पहुंचे। स्नान और दान का सिलसिला जारी है।भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए।माघ मेले में जगह-जगह भंडारों के आयोजन रहा वहीं, सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर से भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की जा रही है। शनिचरी अमावस्या होने के कारण भक्त दान-पुण्य भी कर रहे हैं. मेला क्षेत्र की सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है वहीं, प्रयागराज के माघ मेले में कई सामाजिक संगठनों की ओर से भी कैंप लगाए गए हैं।इन कैंपों में भक्तों के लिए खानपान और चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। माघ मेले में बड़ी संख्या में साधु और संत भी स्नान को पहुंचे हैं। भक्त संतों के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular