डालिम्स सनबीम स्कूल  में “काव्य एवं कहानी प्रतियोगिता मंचन

0
148

गाजीपुर।आज दिनांक 23/10/2024 बुद्धवार को डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रांगण में “काव्य एवं कहानी प्रतियोगिता मंचन” का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न पात्रों के चरित्र को अत्यन्त निपुणता से निभाया ,विशेषकर लक्ष्मण- मूर्च्छा एवं भगवान राम का विलाप अत्यन्त सराहनीय रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती एकता अखण्ड राय एवं प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के छात्रों द्वारा विभिन्न मानवीय मूल्यों को दर्शाया गया, गुरु की महिमा, गुण-दोष विवेचन माता-पिता की महत्ता, पर्यावरण सुरक्षा आदि को विशेष रूप से उद्‌घाटित किया गया।
विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतिभागी छात्रों की सूचि निम्नवत है। इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के मंचन से छात्रों का सर्वांगिण विकास होगा एवं उनकी प्रतिभा में निरन्तर निखार आएगा और हमारी राजभाषा हिन्दी समृध्द होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here