Thursday, April 18, 2024
spot_img
HomePurvanchalLucknowअपहृत व्यवसाई को पुलिस पुलिस ने छुड़ाया

अपहृत व्यवसाई को पुलिस पुलिस ने छुड़ाया

वागपत से अपहृत व्यवसाई करीब दो बजे पुलिस की मुस्‍तैदी के चलते खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने बरामद कर लिया। एसपी उस वक्‍त साथ ही थे। व्‍यापारी के सकुशल मिलने पर परिजनों व स्‍वजन को भारी राहत मिली। सुबह घटना का पता चलने पर एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एसपी अभिषेक सिंह व्यापारी के घर पहुंचे थे और घटना की जानकारी ली। बाद में आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से पूछताछ की थी।उधर,  व्यापारी ने सिर्फ इतना बताया कि मकान से थोड़ी दूर जाने पर एक स्कूल के निकट वैगनआर कार खड़ी मिली जिसमें उसको बैठाया गया, फिर उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी। बदमाश उसको कहां पर लेकर गए इसकी कोई जानकारी नहीं है। बदमाशों की भाषा हरियाणा, हमारे क्षेत्र के लोगों जैसी ही है। बदमाश बोल रहे थे कि हमें किसी और को उठाना था, गलती से आप को उठा लिया गया।  बड़ौत में व्यापारी आदेश जैन सुबह चार बजे खत्री गढ़ी में अपने घर से भगवान महावीर मार्ग स्थित अपनी दुकान पर गाड़ी से सामान उतरवाने जा रहे थे। उसके काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजन के पास फोन आया और व्यापारी को छोड़ने की एवज में एक करोड़ फिरौती देने की बात कही, जिसके बाद स्वजन में हड़कंप मच गया था उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ व्यापारी के घर पहुंचे स्वजन से बातचीत की थी और पुलिस की कई टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी थी। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता बस उन्हें लोहा व्यापारी के स्वजन ने घटना की सूचना दी थी। विस्तृत जानकारी एस पी प्रेसवार्ता में देगें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular