आगामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी 2024, शुक्रवार) के शुभ अवसर पर सिंहभूम जिला स्थित तुलसी भवन के मुख्य सभागार में संध्या 4:00 बजे से विचार साधना सत्र का आयोजन होगा। कार्यक्रम में PIL man of Bharat के नाम से प्रसिद्ध सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय का उद्बोधन होगा।

इस आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोगी संस्था के रूप में भारतीय जन महासभा ने भी अपनी सहमति प्रदान की है। इस आयोजन के लिए वृहद रूप से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
श्री प्रसेनजित तिवारी एवं भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने सभी नगरवासियों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। यह सूचना प्रसेनजित तिवारी
मानद महासचिव (सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन) के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।