लावारिस शवदाह का सामुहिक वार्षिक पिंडदान 26 को
गाजीपुर । आठ वर्षों से अनरवत जारी लावरिस शवदाह और वार्षिक सामुहिक पिंडदान, सामुहिक भोज इस वर्ष छब्बीस मार्च दिन रविवार को जनपद के उसरी गाँव में आयोजित है। इस अवसर पर कार्यक्रम में चारचांद लगान के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक,लखनऊ युगल किशोर तिवारी,विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिक्षक( जिला चिकित्सालय,गाजीपुर) डा० राकेश कुमार सिंह व गोपीनाथ पींजीं कालेज की प्राचार्या डा० सुधा तिवारी उपस्थित रहेंगे ।

उक्त आशय की सूचना देते हुए लावारिस सेवा एवं शवदाह ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णा नंद उपाध्याय ने बताया है कि विगत आठ वर्षों से जीआरपी व पुलिस को प्राप्त लावारिस शव के वांछित धर्म के अनुसार सम्मानपूर्वक शवदाह कराया जाता है और वर्ष में एक बार सामुहिक पिंडदान किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष यह कार्यक्रम 26 मार्च को आयोजित है। इस आयोजन में सम्मलित होने के लिए मुख्य रुप से पुलिस उपमहानिरीक्षक युगल किशोर तिवारी के आने की अनुमति प्राप्त हो गयी है। इस मौके पर जिला चिकित्सालय, गाजीपुर से मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा० राजेश कुमार सिंह व गोपीनाथ पीजी कालेज,देवली की प्राचार्या डा० सुधा तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम कृष्णा नंद उपाध्याय के पैतृक गाँव उसरी में आयोजित है।